खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के एक अधेड़ व्यक्ति के लापता हो जाने के आलोक में पंचायत के सरपंच समेत पांच लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी खोदावंदपुर थाना में दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी राम कुमार पासवान की पत्नी माला कुमारी ने अपने पति के अपहरण कर दिये जाने के संदर्भ में स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है, जिसमें पंचायत के सरपंच भोला पासवान व उनके पुत्र अजीत पासवान के अलावे हरिकेश पासवान, रामाशीष पासवान, चंदेश्वर पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद से जुड़े मामलों में यह मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को दिए आवेदन में आवेदिका माला कुमारी ने बताया है कि उसके पति पिछले पांच सितंबर को मंझौल न्यायालय में केस के सिलसिले में तारीख करने गए हुए थे. लगभग 1:30 बजे दिन में उनसे मोबाइल पर बातचीत हुई थी. जिसमें उसके पति ने बताया कि घर लौट रहे हैं, परंतु वह घर नहीं लौटे. प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता अधेड़ राम कुमार पासवान पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं और उसका कार्य क्षेत्र रोसड़ा शहर है.
इस संदर्भ में आरोपी सरपंच भोला पासवान ने बताया है कि वह बिल्कुल निर्दोष हैं. उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष-
आवेदिका के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.पुलिस लापता अधेड़ की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.प्रथम दृष्टया यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है.
सुदीन राम, थानाध्यक्ष, खोदावन्दपुर थाना.