खोदावंदपुर: प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत *आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल में कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल में किया गया. शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राघवेंद्र कुमार, बीईओ दानी राय, डीडीओ सह प्रधानाध्यापक मुनीम आलम एवं लेखापाल विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में आशु भाषण, वर्ड क्रॉस, स्पेलिंग टेस्ट, क्विज, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.आशु भाषण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या के छात्र आशीष कुमार को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी के छात्र अमन कुमार को द्वितीय एवं आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल के छात्र आशीष कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वर्ड क्रॉस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र दीपक कुमार को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के छात्र अमिष कुमार को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय बेगमपुर की छात्रा खुशी कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.स्पेलिंग टेस्ट प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज के छात्र सुभाष कुमार को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या के छात्र अमन कुमार को द्वितीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या के छात्र सत्यजीत कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मेघौल के छात्र राजू कुमार को प्रथम व इसी विद्यालय के छात्र नवनीत कुमार को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र रोशन कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला.निबंध प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी की छात्रा कोमल कुमारी को प्रथम, मध्य विद्यालय मेघौल की छात्रा चाहत कुमारी को द्वितीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या की छात्रा अंजली कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय चकयद्दू मालपुर के छात्र श्याम कुमार को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फफौत हिंदी के छात्र निखिल कुमार को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय मेघौल की छात्रा शिवानी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में दीवाल घड़ी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में औजार बॉक्स एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में ऑक्सफोर्ड ग्रामर दिया गया. प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है. प्रतिभागी बच्चे भविष्य में अच्छा काम करते हैं. जिन बच्चों को पुरस्कृत नहीं किया गया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.बच्चे मेहनत करते रहें भविष्य में उन्हें भी सफलता हाथ लगेगी.