खोदावंदपुर: दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने जीविका कर्मी का बैग एवं मोबाइल छीना, जांच में जुटी पुलिस *दो बाइक पर सवार सात बदमाशों ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम पोखर के समीप घटना को दिया अंजाम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम पोखर के समीप दो बाइक पर सवार सात बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर एक जीविका कर्मी से एक बैग, आवश्यक कागजात एवं उसका मोबाइल छीन लिया है. घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने योगीडिह गांव की ओर भागने में सफल रहा. पीड़ित युवक व खोदावन्दपुर जीविका कार्यालय में सीसी के पद पर कार्यरत वशिष्ठ पासवान ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. जीविका कर्मी ने बताया कि ग्राम संगठन की मीटिंग करवाने के लिए वह अपनी बाइक से खोदावन्दपुर जीविका कार्यालय से बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 बरियारपुर पश्चिमी गांव के निकट से नन्दीवन, महुआ टोल होते हुए नागाधाम पोखर के रास्ते मसुराज गांव जा रहे थे. नागाधाम पोखर के समीप सीनियर का फोन उसके मोबाइल पर आ गया तो वह बाइक सड़क किनारे रोककर बातचीत करने लगा. तभी एक काले रंग की बुलेट व स्प्लेंडर बाइक पर सवार कुल सात में से दो बदमाशों ने उसके पास आ गया और मोबाइल छीन लिया, जब इसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दिया तथा हथियार दिखाकर उसका बैग एवं किमती मोबाइल छीन लिया. पीड़ित जीविका कर्मी ने बताया कि बदमाशों द्वारा छीने गये बैग में उसका आइडी कार्ड, रजिस्टर एवं एक सौ रुपये का खुदरा पैसा था.तथा मोबाइल में दो सिम लगा हुआ था,जिसका नंबर एयरटेल कंपनी का 8228883278 एवं जीओ का 9153993260 है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गयी है.