खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कमिटी खोदावन्दपुर की हुए सांगठनिक चुनाव में निर्विरोध मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी दुबारा प्रखंड राजद अध्यक्ष चुने गये. प्रखंड मुख्यालय में हुए सांगठनिक चुनाव में क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी किया गया. जिसमें राजेश यादव को सागी, राम बाबू यादव को दौलतपुर, रंजीत सहनी को बाड़ा, लाल बाबू यादव को बरियारपुर पूर्वी, चन्द्रशेखर चौधरी को बरियारपुर पश्चिमी, विशुनदेव महतो को फफौत, सुरेंद्र कुमार वर्मा को खोदावंदपुर एवं राम बदन सहनी को मेघौल पंचायत राजद का अध्यक्ष बनाया गया.सांगठनिक चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद यादव एवं सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कौशल ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी के डेलीगेटों एवं कार्यकर्ताओं को सांगठनिक चुनाव परिणामों की जानकारी दी गयी. प्रखंड राजद कमिटी के चुनाव कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने पार्टी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी. वहीं दूसरी ओर खोदावंदपुर की प्रखंड प्रमुख संजु देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद उर्फ राजू, पार्टी नेता मनोज कुमार यादव, मोहम्मद शकिल, रामप्रीत यादव के अलावे अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी प्रखंड राजद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बधाई दी है.