खोदावंदपुर: सिपाही से डीएसपी बनना बेगूसराय पुलिस बल के लिए गर्व की बात: एसपी, अधिकारियों ने सिपाही बबली को डीएसपी बनने पर किया सम्मानित

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बेगूसराय में अपनी कठिन परिश्रम और लगन मेहनत के बदौलत सिपाही बबली कुमारी ने इस जिला के सभी सिपाहियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गयी है. ये बातें एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सिपाही से डीएसपी बनने के बाद उसके लिए स्वागत समारोह आयोजित कर मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए कही. एसपी ने कहा कि सिपाही बबली को एक सात माह की दूधमुहा पुत्री है, जिसका नाम आरबी है. इसके पति रोहित कुमार जो एक छोटे से अपने गांव में व्यवसायी हैं और बबली के पिता तुलसी प्रसाद जो एक बस के चालक हैं. तथा इसकी मां सुनीला देवी एक कुशल गृहिणी है. यह मूल रुप से गया जिला के गुलरिया चक गांव की रहने वाली है.उसने अपने तीसरे प्रयास में इस सफलता को प्राप्त की है.इसके सफलता की जानकारी मिलने के बाद मैंने काफी इसके प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की. एसपी ने कहा कि बेगूसराय जिला के हर एक सिपाही को बबली कुमारी से प्रेरणा लेकर डीएसपी बनना चाहिए. एसपी ने कहा ट्रेनिंग पूरा होने के बाद जहां भी तुम्हारी पोस्टिंग होगी. वहां हमेशा तुम अपने वर्दी का सम्मान रखते हुए ईमानदारी और अपनी कुशल व्यवहार से कार्य करना. सिपाही से डीएसपी बनने के बाद बबली कुमारी ने मीडिया को बताई कि अगर मुझे समय मिला तो आगे और भी मेहनत कर पढ़ाई करके मैं यूपीएससी कंपीट करना चाहती हूं. इस अवसर पर डीएसपी हेड क्वार्टर निशीत प्रिया व सदर डीएसपी अमित कुमार ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिपाही से डीएसपी बनने पर बबली कुमारी को मिठाई खिलाकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी.