खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वृद्ध के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिवलाल पासवान के 70 वर्षीय पुत्र मुनिलाल पासवान है. जबकि जख्मी बाइक चालक मधुबनी जिला के भैरवस्थान थाना में पदस्थापित एएसआई मकेश्वर प्रसाद के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप गुरुवार को बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे एक वृद्ध एवं बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.दोनों जख्मी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया.जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान जख्मी वृद्ध की मौत हो गयी.जबकि बाइक चालक का इलाज खोदावन्दपुर सीएचसी में किया गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरी ओर नगर थाने की पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.