खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्स कार्यालयों परिसर में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. सागी, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर समेत अन्य पैक्सों पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संबंधित पैक्स अध्यक्ष क्रमशः संजीव प्रसाद पासवान, पूनम देवी, उमेश प्रसाद गुप्ता, रामकुमार महतो, बाबू प्रसाद महतो आदि ने किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में खोदावन्दपुर प्राथमिक कृषि साख समिति प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित आमसभा में पटना मुख्यालय के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बेगूसराय आइसीडीपी के विकास पदाधिकारी राजीव नयन, नवपदस्थापित बीसीओ अमित कुमार, कार्यपालक सहायक राहुल कुमार सिन्हा ने जायजा लिया.इस मौके पर मुख्यालय के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ने कहा कि समिति सोसायटी के द्वारा पहली बार आम सभा आयोजित कर लाभांश का वितरण किया गया है.इससे सदस्यों के बीच में जागरूकता होगी और समिति के क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे.उन्होंने कहा कि संस्था इससे भी बेहतर ढंग से कार्य कर और विकास करें.यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.आम सभा में प्रबंध कारिणी के द्वारा प्रस्तुत पूरे वर्ष के कार्यकलापों के वार्षिक प्रतिवेदन पर विचार करने समेत कुल छह सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी.वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पश्चिमी पैक्स कार्यालय पर आयोजित आमसभा में वर्षों से जर्जर पैक्स गोदाम को अविलंब जीर्णोद्धार करने की मांग की गयी.तथा कृषि संयंत्र, शेयर लाभांश का वितरण करने पर भी विचार विमर्श किया गया.खोदावन्दपुर के जर्जर पैक्स गोदाम को जीर्णोद्धार करने की भी मांग की गयी.और प्रखंड मुख्यालय में मार्केट बनाने व शेयर बटवारा पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर खोदावन्दपुर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा आगत अतिथियों को चादर, माला एवं बुके देकर स्वागत किया गया. आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, पैक्स प्रबंधक रंजीत कुमार गुप्ता, शंभू महतो, रामविनय ठाकुर के अलावे किसान तरुण कुमार रौशन, विनोद सहनी, कैलाश महतो, ललन पासवान, पवन महतो, योगेन्द्र चौधरी, गोपालजी लाल, मदन सहनी, मनोज दास, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद लुकमान हकीम, सीताराम शर्मा, राजीव कुमार, अरविन्द कुमार, रामबाबू महतो, सीताराम महतो, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, इन्दू पटेल समेत अन्य प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य व किसान मौजूद थे.