खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ सागी पंचायत के बकसन टोल निवासी स्वर्गीय मोहम्मद कुर्बान का 55 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुभान है.जख्मी अधेड़ को उसके परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी अधेड़ को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें मेरे ही पड़ोसी मोहम्मद कुद्दूस व उनके पत्नी शहाना खातून, पुत्र मोहम्मद मेराज एवं मोहम्मद इंतिहाज ने लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रुप से मोहम्मद सुभान को जख्मी कर दिया. जख्मी अधेड़ ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से किया है.सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.