खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव में लगाये गये मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मेला के दौरान बरियारपुर पश्चिमी गांव में मेला परिसर में रविवार की रात्रि भव्य रासलीला का आयोजन किया गया.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के द्वारा आयोजित रासलीला का उदघाटन पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा व उपमुखिया राकेश रामचंद महतो ने संयुक्त रुप से किया. मेला परिसर में लगाये गये मिठाई व खिलौने की दुकानों में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले भी लगाये गये हैं. जहां बच्चों, नौजवानों व महिलाएं आनंद उठा रही है. वहीं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह गांव में मेला के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया.योगीडिह गांव में नवनिर्मित मंदिर बनाकर स्थायी रुप से राधे कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का स्थाई रुप से स्थापित किया गया है.इसकी जानकारी आयोजक कैलाश यादव ने दी है.नवयुवक पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मेला आगामी 24 अगस्त तक जारी रहेगा. और उसी दिन शाम में कलश विसर्जन के साथ मेला संपन्न हो जायेगा.