खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा गांव के वार्ड पांच में पिछले चार वर्षों से ग्रामीण पीसीसी पथ पर जलजमाव है.इस पथ पर एक डेढ़ फीट जमा पानी सड़ गया है, जिससे बदबू निकल रही है. मुहल्ला-वासियों का रहना मुश्किल हो रहा है.जलनिकासी की समस्या का निदान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. मुहल्लावासियों ने बताया कि इस पथ के किनारे बसे शंकर पासवान, फूलेश्वर उर्फ सुकुल झा, धर्मेन्द्र पासवान, कुशेश्वर महतो समेत अन्य लोगों के घर आंगन व शौचालय का पानी सड़क पर ही बह रहा है. इस पानी के सड़ने से मच्छर व जीवाणुओं का प्रकोप बढ़ा हुआ है. सड़ें पानी से दुर्गंध निकल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 के बगल में स्थित मनोकामना महावीर मंदिर से गांव की ओर जानेवाली पीसीसी पथ की यह दुर्दशा है. ग्रामीणों का कहना है कि फूलेश्वर झा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर घर बनाये हुए हैं, जबकि कुशेश्वर महतो जलनिकासी के लिए बनाये गये नाला को जाम कर दिये हैं और अपना दुकान भी बना लिये हैं. नाला जाम हो जाने के कारण पानी नहीं निकल रहा है. लोगों ने बताया कि लगभग पांच हजार की आबादी इससे प्रभावित हो रही है. यदि सुकुल झा, शंकर पासवान, धर्मेन्द्र पासवान व कुशेश्वर महतो अपने अपने आंगन में सोकपिट का निर्माण कर लें, तो समस्या का निदान हो जायेगा, परंतु ऐसा ये लोग नहीं कर रहे हैं. मुहल्ला के लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या के निदान के लिये स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक बार बार गुहार लगायी गयी है, परंतु अबतक इस समस्या का निदान नहीं हुआ है. वहीं सड़ें हुए पानी से निकलने वाली बदबू गंभीर बीमारी को आमंत्रित कर रही है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
इस संदर्भ में पंचायत की मुखिया बेबी देवी एवं पूर्व मुखिया टिंकू राय ने बताया कि बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 के बगल में बनाये गये मुख्य नाला बाड़ा महावीर मंदिर से लेकर पंचायत भवन के समीप तक पूरी तरह से जाम है. नाला साफ करवाने के लिए उनके द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को लिखा गया है. अधिकारियों की टीम ने जलजमाव स्थल का निरीक्षण भी किया, परंतु समस्या का निदान आजतक नहीं हो सका.