खोदावन्दपुर: गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश विसर्जन शोभायात्रा, बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला संपन्न

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव में गाजे-बाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी.बुधवार की सुबह बरियारपुर पश्चिमी गांव में गाजेबाजे के साथ कलश व प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी.जो शोभायात्रा मेला स्थल से तारा सर्कल चौक तक पहुंची.उसके बाद विसर्जन यात्रा पुनः उसी रास्ते से बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तारा चौक, बरियारपुर महावीर चौक, मिर्जापुर चौक से होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में कलश के साथ भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.विसर्जन शोभायात्रा में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस मेला को लेकर क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले के अलावे विभिन्न प्रकार की खिलौने व मिठाई की दुकानें लगी हुई थी.जहां लोगों ने आवश्यक सामग्री की खरीददारी के साथ मेला का जमकर आनंद उठाया. इसकी जानकारी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों ने दी है.उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा मेला स्थल पर भव्य रासलीला का भी आयोजन किया गया.मेला प्रखंड प्रशासन की देखरेख में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह गांव में गत छह दिनों से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को लेकर बुधवार की शाम गाजे-बाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा पूरे योगीडिह गांव का भ्रमण करते हुए एबीसी चिमनी के समीप लड़वैया बहियार में कलश विसर्जन के साथ मेला संपन्न हो गया.इसकी जानकारी नवयुवक पूजा समिति योगीडिह के सदस्यों ने दी.