अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए खोदावंदपुर पहुंचे कुमार अमरेश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव स्थित एक नीजी शिक्षण संस्थान में गुरूवार को अपने विभिन्न फिल्मों के प्रमोशन के लिए कुमार अमरेश खोदावन्दपुर पहुंचे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज सोशल मिडिया समाज में परिवर्तन लाने के लिए वरदान साबित हो रहा है.आप अपने आस- पास व्याप्त बुराईयों को उजागर कर उसमें सुधार की कोशिश कर सकते हैं. बताते चले कि बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड निवासी व पेशे से शिक्षक कुमार अमरेश समाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्मों के माध्यम से समाज में बदलाव लाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहें हैं. इनकी फिल्म लोकतंत्र की हत्या, वोट की चोट, बिहारी हिम्मतवाला, समाज के शैतान, संघर्ष की राह, दूल्हा रहल कुमार, बेटी तूं वरदान स्टार्स ऑफ विलेज यूट्यूब चैनल पर अपलोड है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा हेै.मौके पर ज्ञानपूंज स्टडी सेंटर के संचालक ओम शंकर कुमार, शिक्षक राजाराम साहु, देवेन्द्र कुमार, बमबम कुमार सहित अनेक शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.