खोदावंदपुर/बेगूसराय। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में देशभक्ति का जज्बा दिखा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को सरकारी एवं नीजी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों ने नाट्य, संगीत, भाषण में अपने कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीण अभिभावक वाह वाह कर उठें.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें इस वर्ष मैट्रिक एवं इण्टर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरुस्कृत किये गये छात्र छात्राओं में मैट्रिक के ग्यारह एवं इण्टर के चार छात्र छात्रा शामिल हैं.इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.वहीं आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान खोदावन्दपुर के बच्चों ने स्वाधीनता दिवस पर झांकी निकाली.जो स्कूल परिसर से चलकर खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय का परिभ्रमण किया. बच्चों द्वारा निकाली गयी देशभक्ति से जुड़ी झांकी ने दर्शकों का मनमोह लिया. बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर निकाली गयी इस झांकी को देखने के लिये लोगों के कदम रुक गयें.जिसके कारण कुछ समय के लिये यातायात भी बाधित हुआ. सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों के जज्बे को लोगों ने सराहा. इस विद्यालय के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव को जीवंत किया. मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली के माध्यम से अपनी विशिष्ट कला कृति का प्रदर्शन इस विद्यालय के बच्चों ने किया, जिसे अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए चेयरमैन मंजु सनगही ने कहा कि कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली है. जिसे सुरक्षित रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देशभक्तों एवं स्वतंत्रता आंदोलन के सिपाहियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर भारत को अंग्रेजों की दास्ता से मुक्ति दिलाया.वहीं विद्यालय के निदेशक इंजीनियर एस के सिंह ने कहा कि आज जहां एक ओर हमें अपने पड़ोसी देशों से खतरा है, वहीं दूसरी ओर नक्सलवाद व आतंकवाद देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. इस विषम परिस्थिति में देश के युवाओं को एकजुट होकर राष्ट्र की संपत्ति को बचाना होगा. युवाओं को अपने मन में देशभक्ति का भाव जगाना होगा. राष्ट्र के जीने मरने की शपथ लेनी होगी तभी हमारा देश एक सुदृढ़ एवं विकसित देश हो सकेगा.
वहीं दूसरी ओर महावीर एडुमेड ट्रस्ट द्वारा संचालित आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के निदेशक व प्रख्यात चिकित्सक डॉ एन के सिंह ने इस मौके पर बच्चों को सरकार की जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है.और पौधे जीवनदायिनी वायु प्रदान करने वाली है.इनकी सुरक्षा करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है.पौधा लगाने से वायुमंडल प्रदूषण मुक्त रहता है.वर्षा होती है.उन्होंने बच्चों से अपने घरों के आस-पास पौधा लगाने की सलाह दी. मौके पर प्राचार्य अजीत कुमार, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवचंद्र प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद सिन्हा, जयनारायण महतो, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य शिवचंद्र महतो समेत अन्य शिक्षक, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.