खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजकीय शिव कुमारी आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल बेगूसराय में शनिवार को राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारत सरकार के कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं रोसड़ा के जाने-माने चिकित्सक डॉ एस कुमार को आयुर्वेद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर हैप्पी हेल्थ केयर सेंटर रोसड़ा, समस्तीपुर के डायरेक्टर डॉ शोभा कुमारी, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी और आयुष स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉ एस कुमार को माला, चादर एवं मोमेंटो देकर आयुर्वेद गौरव सम्मान से सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ एस कुमार ने कहा कि जब देश में संकट की घड़ी कोरोना के रूप में आयी थी, तब आयुर्वेद ही इस विपदा से निकलने में कारगर साबित हुआ था. उन्होंने कहा कि आज भी आयुर्वेद में ऐसी औषधि पर्याप्त है, जो जटिल से जटिल बीमारियों को ठीक करने में मददगार हो रही है. डॉ एस कुमार को आयुर्वेद गौरव सम्मान मिलने से उनके शुभचिंतकों में खुशी देखी जा रही है.