अंचल किसान सभा व खेतिहर मजदूर यूनियन आगामी 10 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में देगी धरना

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अंचल किसान सभा एवं खेतिहर मजदूर संगठन आगामी 10 जनवरी को खोदावन्दपुर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना देगी. भाकपा नेता स्व शिवाकांत प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.इस कार्यक्रम की लिखित सूचना अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दी गयी है. इसकी जानकारी अंचल खेतिहर मजदूर संगठन के मंत्री अब्दुल कुदुस ने दी.