खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में शनिवार को आगामी 16 से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाली.प्रभातफेरी में आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की, एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा जैसे नारे लगाते हुए लोगों को पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया. इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को 16 से 20 दिसंबर तक पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इसका समुचित लाभ दिलवाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया. मौके पर बीसीएम वकील मोची, लेखापाल अशोक कुमार दास, बीएमसी रंजीत कुमार चौधरी, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, बीएमइए महेश सहनी, डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार सहित अन्य एएनएम, आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थी.