खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य हुआ. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में समय-समय पर होने वाले टीकाकरण, अन्नप्राशन, गोदभराई एवं टीएचआर कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी, कामिनी कुमारी एवं सोनम कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को लाभार्थियों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाना आवश्यक है. आंगनबाड़ी सेविका जिन लाभार्थी का केवाईसी एवं एफ आर एस करेगी उसी लाभार्थी को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि सामाजिक संकेक्षण के दौरान सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाती है. सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम साल में दो बार किया जाता है. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच मौके पर उपस्थित रहकर सारे पंची को देखते हैं. इस मौके पर आय व्यय की समीक्षा भी की जाती है. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जरुरतमंदों तक उचित लाभ पहुंचता है या नहीं, इसपर भी विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही इस कार्य में सहयोग की अपील भी की गयी. सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संबंधित वार्ड सदस्य व पंच की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.