खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन सभागार में गुरुवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख संजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक प्रारंभ होते ही विगत बैठक के कार्रवाई की समीक्षा की गयी. उसके बाद बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद के गायब रहने और उनके प्रतिनिधि के रूप में आयुष चिकित्सक डॉ मुस्तफा के उपस्थित होने पर पं स स मिथिलेश कुमार मिश्र ने नाराजगी जतायी और इस कार्य को नियम विरुद्ध बताते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने हर दो महीने पर पंचायत समिति की बैठक बुलाने का आग्रह भी किया. बैठक में प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार ने मातृत्व बंदना योजना, पोषण, गोद भराई, अन्नप्राशन, एचआर आदि के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया. इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए क्षेत्र के अनाथ बच्चों को चिन्हित करने का अनुरोध भी सदस्यों से किया. बैठक में पंसस विनोद सहनी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89 पर रिक्त पड़े सेविका पद को भरे जाने का अनुरोध सीडीपीओ से किया. सदस्यों ने अन्य पंचायतों में भी रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद को भरे जाने की मांग किया. इस अवसर पर सागी पंचायत के मुखिया मो. इरशाद आलम ने नुरुल्लाहपुर में वार्ड एक से छह तक हर घर नल का जल योजना की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जल नल की योजना की स्थिति दयनीय है. मौके पर कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि विभिन्न रबी फसलो के 470 क्विंटल बीज रखे हुए हैं, जिनका वितरण किसानों के बीच किया जाना है. उन्होंने बताया कि गेहूं का 41 क्विंटल बीज वितरण के लिए बचा हुआ है, जिसका वितरण किया जा रहा है. उन्होंने पीएम सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया. साथ ही किसानों से केवाईसी करवाने का अनुरोध भी किया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि 1 फरवरी 2019 के पूर्व के जमाबंदी वाले लोगों को ही किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कृषि यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी भी दी.
बैठक में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने पंचायत में कृषि कार्यालय होने की बात पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि पंचायत कृषि कार्यालय किस जगह  पर है और कब खुलता है इसकी जानकारी सार्वजनिक किया जाय, जिससे ग्रामीणों को पता चल सकें कि किसान सलाहकार कौन हैं. उन्होंने प्रत्येक पंचायत में केवाईसी के लिए शिविर लगाने का अनुरोध किया. इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को भी देने का अनुरोध किया. उन्होंने खेती करने वाले सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति के लिए खंभा नहीं दिया जा रहा है, जिससे कठिनाई होती है. उन्होंने बताया कि किसान विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. मेघौल पंचायत के मुखिया ने बताया कि मेघौल पंचायत के महादलित मुहल्ले के वार्ड तीन में दशकों बाद सड़क बनवाया गया है, उसमें बिजली के तीन खंभे को थोड़ा अलग करना था, जो आजतक नहीं हो सका. वहीं बीपीआरओ संदीप कुमार ने पंचायत सरकार भवन व विवाह भवन के निर्माण के बारे में चर्चा किया. साथ ही इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. इस बैठक में पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, उपप्रमुख नरेश पासवान, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी दीपू कुमार, विधुत कनीय अभियंता पवन कुमार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रभारी पीएचइडी जेई प्रेम राज, प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर कुमार, खोदावंदपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंसस जुनैद अहमद, मेनिका कुमारी, मालती देवी, नीतू देवी, साहाना बेगम, वीणा कुमारी महतो समेत अन्य सदस्यों व पदाधिकारी मौजूद थे.