खोदावंदपुर,बेगूसराय। रब्बी फसल की उन्नत खेती के लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा. किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए कृषि विभाग के निर्देश पर रब्बी महाभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चौपाल के माध्यम से किसानों को रब्बी फसल लगाने के उन्नत तकनीक बताये जायेगें. यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेगें. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रशमी कुमारी ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक बासंतिक रब्बी महाभियान चलाया जायेगा, जिसमें कृषि जन चौपाल कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को खोदावंदपुर एवं मेघौल, 29 नवंबर को फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी, आगामी एक दिसंबर को बरियारपुर पूर्वी एवं सागी तथा 2 दिसंबर को दौलतपुर एवं बाड़ा पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया जायेगा.