खोदावंदपुर: खरना और देवी जागरण की तैयारी पूरी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालु नर-नारियों का उत्साह चरम पर है. सोमवार को खरना और देवी जागरण को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. दुर्गा उपासक महिलाएं जहां एक ओर दिनभर निर्जला उपवास रखकर खरना की तैयारी में जुटी हैं, वहीं दुर्गा मंदिरों में देवी जागरण की तैयारी अंतिम चरण में है.सोमवार को साधको ने भगवती दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की. वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में साधक व पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ दुर्गा शप्तशती का पाठ लगातार जारी रहा. बरियारपुर पश्चिमी गाँव के दुर्गा मंदिर के साधक व बाड़ा गाँव निवासी पंडित बालेश्वर झा ने बताया कि भगवती दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना करने से साधक को कोई भय नहीं होता. साधक के सारे क्लेश समाप्त हो जाते हैं. बताते चलें कि सोमवार की रात्रि में निशा पूजा और देवी जागरण के बाद दुर्गा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जायेगा. उसके बाद सुहागिन महिलाएं खोइछा भर सकेंगी. बताते चलें कि देवी जागरण को लेकर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, तारा बरियारपुर, बाड़ा, मसुराज, तेतराही, नारायणपुर, फफौत एवं चलकी गाँव के दुर्गा मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला परिसर में मिठाई, खिलौने व अन्य दुकाने सज गयी है. दुर्गा मंदिरों में भगवती दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा पंडाल का निर्माण कार्य भी पूरा हो चूका है. दुर्गा मंदिरों में संध्या समय आरती के लिए श्रद्धालु महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ जुट रही है. दुर्गा मेला में संभावित भीड़ जुटने को लेकर पूजा समितियों द्वारा वोलेटियरों की तैनाती का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं इस मौके पर क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा दुर्गा मंदिरों एवं मेला परिसर में एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के अलावे पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.