खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार की देर शाम श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया.
इस सात दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास कुशवाहा, छौड़ाही भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर कुमार, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया, जबकि मंच संचालन पत्रकार राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा ने कहा कि बरियारपुर पूर्वी गांव में पूर्व के सनातन और अभी के सनातनी में अंतर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुदर्शन चक्र के बारे में कहा, जिस भगवान का सुदर्शन चक्र है. जितना भी कार्यक्रम होगा वो भगवान के उदेश्य से ही होगा. भाजपा नेता ने अधिक से अधिक लोगों को सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की.
इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक दयानंद प्रभाकर व रविशंकर कुमार ने बताया कि 17 अगस्त से अयोध्या धाम के प्रसिद्ध कथा वाचिका शालिनी किशोरी जी के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा सुनाया जा रहा है. इस दौरान संकीर्तन भी किया जाता है, जिसका आनंद आस-पास के कई गावों के लोग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम आगामी 23 अगस्त तक चलेगा और उसी दिन कथा समाप्ति के बाद विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य अतिथियों को संयोजक के द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा.इस धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से बरियारपुर पूर्वी गांव भक्तिमय हो गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राम नंदन महतो, ग्रामीण नंदलाल महतो, अजीत कुमार, राम प्रकाश महतो, बैजू कुमार, आलोक कुमार, छबि राम महतो, गणेश महतो, विनोद कुमार, मौसम कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, रमेश कुमार, अविनाश कुमार, संदीप कुमार समेत अनेक ग्रामीणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बताते चलें कि इस सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के आयोजन में मुख्य यजमान की भूमिका डॉ देवेंद्र कुमार विमल एवं उनकी धर्मपत्नी अहिल्या विमल निभा रही है.