खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साफ-सफाई व्यवस्था की कमान शुक्रवार को जीविका दीदियों की टीम ने संभाल लिया. बिहार सरकार के एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत नारी शक्ति सीएफएल द्वारा की गयी. खोदावंदपुर में जीविका समूह की सदस्य प्रीति कुमारी, सुनीता देवी, विनीता कुमारी एवं नीलम देवी ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया. जीविका दीदियों ने कार्यालय परिसर में झाड़ू, पोछा, कचड़ा प्रबंधन आदि कार्य किया. मिली जानकारी के अनुसार जीविका दीदियों को आगामी तीन वर्षो के लिए इस कार्य की कमान सौपी गयी है. इस कार्य की मोनेटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक करेगें.