ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम* *घटना चलकी-योगीडिह मुख्य पथ पर स्टेट बोडिंग मसुराज के समीप की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चलकी- योगीडिह मुख्य पथ पर सोमवार को स्टेट बोडिंग मसुराज के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव के वार्ड दो निवासी गुज्जा शाह की 60 वर्षीया पत्नी भागमणि देवी के रूप में की गयी. वृद्ध महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुअनि कन्हैया कृष्ण एवं अख्तर हुसैन ने मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका अपने घर से रोसड़ा दवा लाने के लिए जाने की बात कहकर निकली थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पू पकड़ने के लिए सड़क पर पैदल जा रही इस वृद्ध महिला अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतका को चार पुत्र वैधनाथ साह, शंकर साह, पप्पू साह, विशुनदेव साह तथा एक पुत्री पुनीता देवी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका अत्यंत ही गरीब हैं, जो किसी तरह मजदूर कर जीविकोपार्जन कर रही थी तथा उसके पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं, जो विगत 4 जुलाई को ही कोलकाता गये थे. इस घटना से मृत महिला के परिजनों का रो- रोकर बूरा हाल है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.