खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि विवाद से जुड़ें मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार दिवाकर, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार की मौजूदगी में दोनों पक्षों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गयी. जांच के बाद दोनों पक्षों के सहमति से एक मामले का निपटारा कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि एक नया आवेदन सामने आया है और दो पूर्व का मामला है. शेष तीन लंबित मामलों के दोनों पक्षों को आवश्यक कागजात के साथ अगले जनता दरबार में आने का निर्देश दिया गया है.