रास्ते में सफर करने के क्रम में बैंग गिरने से दस्तावेज हुई गायब, छात्र परेशान

भगवानपुर/बेगूसराय। एक छात्र को रास्ते में सफर करने के क्रम में बैंग गिर गया, जिससे छात्र एवं उनके परिजन काफी परेशान हैं. पीड़ित छात्र भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी शिलवन्त कुमार झा का पुत्र रंधीर कुमार ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह बेगूसराय से अपने घर संजात आ रहे थे, तभी रास्ते में कहीं बैंग गिर गया, जिससे बैंग में रखें किमती कपड़ा एवं इण्टरमीडिएट का ऑरिजनल मार्गशीट गायब हो गया. पीड़ित छात्र रंधीर ने बताया कि गायब मार्गशीट का रॉल नंबर- 7602610, स्कूल नंबर- 99999, सेंटर कोर्ड- 7013 एवं एडमिट कार्ड आइडी RA10991 है. इस मामले में पीड़ित छात्र ने भगवानपुर थाने में सनहा- 1071/25 दर्ज करवाया है.