सरकारी नौकरी की खुशी में मिठाई के बदले 51 बेटियों के सम्मान में किया पौधरोपण। बरियारपुर पूर्वी गांव में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आमतौर पर सरकारी नौकरी होने पर आज कल के युवा पीढ़ी मिठाई बांटकर, डीजे बजाकर, पटाखें फोड़कर खुशियां मनाते हैं.
परंतु खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी सुरेन्द्र महतो व रेणु कुमारी की बड़ी पुत्री कोमल भारती को बिहार पुलिस में नौकरी होने पर मिठाई बांटने के बजाय बेटी और वन को बचाने के लिए 51 बेटियों के सम्मान में आम का पौधा वितरण कर अनोखे तरीके से खुशियां मनायी. कोमल की इस सोच से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने कहा कि गांव की इस बिटिया से आजकल के युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि सुदूर देहात में रहकर भी लड़कियां अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के माता पिता को भी विशेष ध्यान रखना चाहिये. वहीं आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने कहा कि बेटी के शादी होने बाद ससुराल चली जायेगी, लेकिन बेटी के सम्मान में पौधरोपण होने से कल दिन उस पेड़ का फल फलेगा, तो जब-जब लोग फल खायेंगे तो बेटी को याद करते रहेंगे. भारतीय रेल समस्तीपुर के बलजीत कुमार ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मिठाई तो आज खायेंगे कल दिन भूल जायेंगे, लेकिन पेड़ का जब छाया, फल और ऑक्सीजन प्राप्त करेंगे तो बिटिया के नौकरी को हमेशा के लिए याद करते रहेंगे. वहीं पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने कहा कि साधारण गरीब परिवार की बेटी बड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है. गांव की अन्य बेटियों को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने बिहार पुलिस के पद पर अंतिम रूप से चयनित कोमल के सुखद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर भारतीय रेल मुंबई के नीतीश कुमार उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिटिया प्रतिदिन 15 किलोमीटर दूरी तय कर साइकिल चलाकर बीएसएस क्लब रोसड़ा पढ़ाई करने जाती थी, लगातार तीन साल के परिश्रम के बाद सफलता हासिल की है. इस मौके पर पूर्व सरपंच राजकुमार, महंत मधुसूदन शरण, समाजसेवी दयानंद प्रभाकर, रामानंद कुमार, विनोद कुमार, ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सतीश कुमार, पप्पू कुमार, राम प्रवेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.