सामाजिक समरसता के लिए बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत- एसडीएम, खोदावंदपुर के अलग-अलग गांवों में जदयू, राजद व अन्य ने मनाया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

खोदावंदपुर,बेगूसराय। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने शोषित पीड़ित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया. आज बाबा साहेब के विचार प्रासंगिक है. सामाजिक समरसता के लिए बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
यह बातें मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने सोमवार को कहीं. वे प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दलित समाज की भलाई के लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, गोपाल पासवान, संजीव प्रसाद पासवान, पंसस जुनैद अहमद उर्फ राजू, विनोद सहनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महादलित मुहल्ले में महान समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष संजीत राम ने की. इस मौके पर जदयू नेता विकाश कुशवाहा, अवनीश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, चन्द्रशेखर महतो, कुंदन झा, मोहम्मद एखलाक, मदन सहनी, उपेंद्र कुमार वर्मा, वार्ड सदस्य ब्रजेश कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि दलित महादलित के अधिकारों को लागू करने का काम नीतीश कुमार ने किया. बाबा साहेब के पदचिन्हों पर ही हमारे नेता चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वहीं इंडिया महागठबंधन के द्वारा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अंबेडकर चौक स्थित यात्री पड़ाव में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी ने की. इस मौके पर राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, प्रेमलता देवी, बिमला देवी, जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, रामभरोस महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार सहित अनेक इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.