खोदावंदपुर/बेगूसराय। चित्ररेखा देवी एक सामाजिक और धर्म परायण महिला थी, जिन्होंने ताउम्र अपने समाज की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया. इन्हीं के त्याग और समर्पण के कारण राज किशोर बाबू पराशर गोत्रीय समाज के साथ-साथ अन्य तमाम गोत्रीय भूमिहार ब्राह्मण समाज को संगठित करने का प्रयास जारी रखा. उक्त बातें गौतम गोत्रीय सेवा समिति के जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बुधवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के आकोपुर गांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय पराशर गोत्रीय सेवा समिति सम्मेलन सह श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानुज सिंह खुटहा तथा स्वागत भाषण एवं मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा ने किया. अपनी संबोधन में रामबाबू ने कहा विभिन्न गोत्रीय भूमिहार ब्राह्मण संगठन को एक मंच पर लाकर बहमरसी सेवा समिति गौतम धाम खम्हार, बेगूसराय में स्थापित किया है और इसकी सफलता तब है जब आप सभी समाज के सक्षम लोग अपने समाज के जरूरतमंद बच्चों को लोगों को सहयोग करें. पढ़ने, रोजगार, नौकरी, इलाज, शादी में तभी जाकर इस संगठन की सार्थकता सफल हो सकेगा. उन्होंने कहा आगामी 7 मई को गौतम धाम खम्हार में नि:शुल्क सार्वजनिक उपनयन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अधिक से अधिक समाज के बच्चों को वहां लाकर उपनयन करने का काम करें. यदि आप बच्चों को नहीं ला सकते हैं तो कम से कम उन्हें आशीर्वाद देने के लिए जरूर पधारे. कार्यक्रम को बिहट के राम नारायण सिंह, खूटहा के प्रमोद कुमार सिंह, फुलेना प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, डीह राजीव, खोजा गाछी रमेश प्रसाद शर्मा, औगान रामसेवक सिंह, डीह वीरेंद्र राय, हरखपुरा कार्तिक सिंह, वत्स गोत्रीय समाज के बेगूसराय जिलाध्यक्ष कार्तिक सिंह, रामचरित्र मानस प्रचार संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार, कश्यप गोत्रीय जिलाध्यक्ष यदुनंदन चौधरी, भारद्वाज गोत्रीय धर्मेंद्र कुमार राय, श्यामपुर रामचरित मानस प्रचार संघ के जिला सचिव अशोक कुमार, मेहदौली के राकेश कुमार, संजात के अवधेश प्रसाद सिंह, अशोक राय, जोकिया सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया तथा समाज के गरीब लोगों को मदद करने का आह्वान किया. इन तमाम वक्ताओं ने राज किशोर शर्मा की सफलता में उनकी धर्मपत्नी स्मृतिशेष चित्ररेखा देवी के त्याग और समर्पण को नमन करते हुए अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर विधान पार्षद राजीव कुमार, स्थानीय मुखिया आलोक ललन भारती, चंद्रमौली मिश्रा, रामाशीष मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, मणि मिश्रा, महेंद्र नारायण शर्मा, वैद्यनाथ मिश्र, अजीत मिश्रा, प्रेम कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और बिहार के कोने-कोने से आए पाराशर गोत्रीय समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन स्मृतिशेष चित्ररेखा देवी के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकिशोर प्रसाद सिंह ने किया.