खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रोसड़ा का आठ दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार की शाम डी बी पब्लिक स्कूल खोदावंदपुर परिसर में भारत माता पूजन एवं आरती के साथ समापन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खोदावंदपुर, छौड़ाही, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, शिवाजीनगर, विभूतिपुर, माहे सिंधिया आदि स्थानों से आये स्वयंसेवकों नें नियमित रूप से योग्य प्रशिक्षकों से योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, खेल आदि का प्रशिक्षण लिया. उन्हें राष्ट्रभक्ति गीत तथा दैनिक शाखा लगाने की विधि भी बतायी गयी.विदित हो कि आरएसएस स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी मंडल तक संघ कार्य के विस्तार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक एवं आगंतुक आरती एवं देशभक्ति गीत पर झूमते देखें गये.
मौके पर मौजूद सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण चंद्र चौधरी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक सभी भारतीय एक हैं तथा स्वयं सेवकों द्वारा भारत भूमि को माता मानकर पूजा जाता है. इस प्राथमिक वर्ग की व्यवस्था स्वयं सेवकों द्वारा की गयी थी. इस आठ दिवसीय यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका में रहे डॉ कृष्ण मोहन के साथ सिंटू कुमार, अवनीश कश्यप, सुन्दरेश कुमार, जयशंकर कुमार, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, रामध्यान महतो, ललित कुमार हितैषी, रोहित कुमार समेत अन्य सक्रिय रहे.
मौके पर ज्ञानोदय छौड़ाही के निदेशक अंजेश कुमार, सुदामा देवी शिशु विद्या मंदिर सावंत के प्रधानाचार्य हरेकृष्ण यादव, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, समाजसेवी रामप्रीत महतो, तरुण कुमार रोशन, विजय कुमार, हरेराम सिंह, घनश्याम कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, विजय सिन्हा, पिन्टू शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.