खोदावंदपुर,बेगूसराय। श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में बुधवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.आयोजत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब दलित परिवार में जन्म लेकर समाज को एक नई दिशा दी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक व विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी एवं मंच संचालन शिक्षक रामाशीष महतो ने किया.आगत अतिथियों को चादर व माला से सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इस विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने की जानकारी दी. वर्ष 2025 की इंटर की परीक्षा में इस विद्यालय से टॉप 10 में अपना स्थान बनाने वाले विज्ञान संकाय के छात्र अंजेश कुमार एवं कला संकाय की खुशी कुमारी को इस कार्यक्रम में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे वर्ष 2025 की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में 450 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं अनेक ग्रामीण मौजूद थे.