खोदावंदपुर,बेगूसराय। सोमवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमावर्ती मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी रामकुमार मिश्र के 34 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मिश्र के रूप में की गयी है. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि राहुल अपने घर से बाइक लेकर मुख्य पथ पर निकल रहा था, तभी तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची चेरिया बरियारपुर पुलिस ने दुर्घटनाकारित बाइक के चालक को हिरासत में ले लिया और उसकी बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.