निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाला केंडल मार्च, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से एस एच 55 होते हुए मिर्जापुर चौक तक किया पैदल मार्च

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विगत 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम के समीप बेसरन में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में खोदावंदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक तक निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये और निर्दोष पयर्टकों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकियों एवं उसे संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग भारत की नरेंद्र मोदी सरकार से की. कैंडल मार्च का नेतृत्व सनातन धर्म से जुड़ें पिन्टू कुमार शर्मा कर रहे थे. कैंडल मार्च में युवा रालोमो जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, समाजसेवी डॉ हरेराम सिंह, संतोष कुमार दास, विजय सिन्हा, चन्द्रगुप्त कुमार, अवनीश कश्यप, हीरा पासवान, रंजन कुमार, राजकुमार सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया.