खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर 20 सूत्री की पहली बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने की.इस बैठक में विभिन्न जन समस्याओं का मुद्दा उठाया गया और इन समस्याओं के निदान के उपाय किए जाने की जरूरत बतायी गयी. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, बिजली समस्या, जीविका समूह, ग्रामीण सड़कों का अतिक्रमण हटवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, किसानों का बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, दिव्यांगता यूडीआइडी कार्ड, उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी जन समस्याओं का मुद्दा उठाया. इसके अलावे नुरूल्लाहपुर, बाड़ा एवं मिर्जापुर गांव में पानी टावरों से सही तरीके से पाइप कनेक्शन नहीं किए जाने, राजस्व वसूली के लिए वार्ड स्तर पर विशेष शिविर लगाये जाने, जमाबंदी में सुधार के लिए कैम्प लगाये जाने, बंशावली बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाये जाने, दिव्यांगजनों को पेंशन व ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराने समेत अन्य जन समस्याओं के निदान की मांग की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, बीपीआरओ अलका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, बीईओ दानी राय, नवपदस्थापित बीएओ सुमन कुमार सुरेन्द्र, विधुत कनीय अभियंता पवन कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, कनीय अभियंता मनरेगा अजफर इकबाल, आवास पर्यवेक्षक रंजन कुमार, आइसीडीएस की एलएस इन्दिरा कुमारी के अलावे प्रखण्ड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार, सदस्य रंजीत सिंह, कुंदन झा, हेमंत कुमार, मोहम्मद एखलाक, विकास कुमार, शशिभूषण महतो, विकास भारती, अनिल कुमार कुशवाहा, दिलदार हुसैन, रामजपो पासवान, दिलीप यादव, रीना कुमारी, आधार ऑपरेटर सुनील कुमार आदि मौजूद थे. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के प्रति 20 सूत्री सदस्यों ने अपनी नाराजगी जतायी. बैठक समाप्ति के बाद कश्मीर के बैसरन में विगत 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गये 26 निर्दोष लोगों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.