खोदावंदपुर,बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में जख्मी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बाड़ा गांव के वार्ड 06 निवासी व ग्राम कचहरी पंच मोहम्मद बरकत अली के लगभग 18 वर्षीया पुत्री शर्मिली प्रवीण उर्फ आभा है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच मार्च को शर्मिली बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर स्कूटी सीख रही थी, तभी बाड़ा शिवाला के निकट स्कूटी से युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी तथा तत्क्षण उसे इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान देर शाम उसने अपना दम तोड़ दी. शर्मिली की मौत से उसकी मां मोमीना खातुन, बहन लगमा खातुन दहाड़ मारकर रो रही थी. उसके पिता बरकत अली व भाई मोहम्मद राजा, मोहम्मद रवि के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतका के शव की स्थानीय क्रबिस्तान में 6 मार्च की दोपहर में मिट्टी दे दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शर्मिली खातुन उत्क्रमित उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर के वर्ग दशम् की छात्रा थी. और उसे इसी वर्ष निकाह भी होने वाली थी. शर्मिली खातुन के शादी की तैयारी में परिजन लगे हुए थे. अचानक सड़क दुर्घटना में छात्रा की मृत्यु हो जाने से विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, सरपंच रानी वर्मा, पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी तरुण कुमार रोशन, मदन सहनी, श्याम झा, संतोष झा, रौशन कुमार सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.