शब ए बारात को लेकर खोदावंदपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। शब ए बारात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने उपस्थित लोगों से आपसी सौहार्द वातावरण में शब ए बारात पर्व मनाने की अपील की. मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक कुमार, पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, पंसस विनोद सहनी, जदयू नेता मदन सहनी, अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, दिलदार हुसैन, समाजसेवी नवीन कुमार उर्फ झुना, कैलाश यादव, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद लुकमान हकीम, चन्दु पासवान, दयानंद प्रभाकर, मोहम्मद फिरोज अख्तर उर्फ हेना, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, शकिल अहमद सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे. बताते चलें कि शब ए बारात आगामी 13 एवं 14 फरवरी को मुसलमान भाइयों द्वारा मनाया जायेगा.