बाड़ा में जन सुराज पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जन सुराज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को बाड़ा पंचायत भवन परिसर में की गयी. आयोजित बैठक की अध्यक्षता बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने की.इस मौके पर पूर्व मुखिया ने कहा कि एनडीए की वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यकाल में गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा. किसान परेशान हैं. बेरोजगारी चरम पर है, मंहगाई आसमान छू रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन जनता को झूठा दिलासा देकर अपने मकरजाल में फंसाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में आमजनों का विश्वास जन सुराज की ओर बढ़ा है. आने वाला समय जन सुराज पार्टी का होगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, छौड़ाही के रवि रौशन, सुजीत सहनी, मोहम्मद फूलहसन, राम कुमार शर्मा, मनोज दास, शंभू ठाकुर, हेमंत कुमार, वकील चौधरी, संजीत चौरसिया, प्रमोद कुमार यादव, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, सचिन कुमार, अरुण सहनी, नीलम देवी, पिंटू शर्मा, शशि भूषण कुमार आदि ने अपने विचार रखे.