बरियारपुर पश्चिमी एवं मेघौल पंचायतों में आयोजित किसान चौपाल में दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी एवं मेघौल पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को आत्मा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा किसान हित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कुणाल कुमार, कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार के अलावे किसान सलाहकार रंजन रजक, रंजीत राम ने किसानों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को आत्मा द्वारा संचालित किसान प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला के बारे में विस्तार बताया.वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक ने पौधा संरक्षण कार्यक्रम के तहत बीज टीकाकरण, उपादान वितरण के संदर्भ में किसानों को विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने किसानों को बीज अनुदान, कृषि यांत्रिकीकरण, मिट्टी जांच व किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पोषक तत्व प्रबंधन, उद्यानिक फसल पर मिलने वाले अनुदान, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के बारे में भी किसानों को विस्तार से बताया. किसान चौपाल कार्यक्रम में किसान युगेश्वर महतो, अजय महतो, राम उदय महतो, संजय कुमार महतो, गणेश महतो, संजू देवी, पिंकी देवी, कविता देवी आदि ने किसानों की समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे.