खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज में शिक्षा समिति का गठन किया गया, जिसमें रुबी कुमारी को सचिव पद पर चयनित किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्या सह शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष अनिता देवीने की. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, वरीय शिक्षक रंजीत कुमार, पिछड़ी जाति माता सदस्य शोभा देवी, पूनम देवी, अतिपिछड़ा जाति से रुबी कुमारी, माला कुमारी, अनुसूचित जाति से अरहुला कुमारी, निशा कुमारी, सामान्य जाति से मुमताज बेगम, अजमेरी खातुन, दिव्यांग बच्चे की माता सुमित्रा देवी, महिला सदस्य रीता देवी, पिंकी देवी, बाल संसद छात्र प्रतिनिधि आदित्य कुमार, मीना मंच छात्र प्रतिनिधि सुभम कुमारी, भूमिदाता रामप्रीत यादव को कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं रुबी कुमारी को सचिव चयनित किया गया.