बिहार के विकास के लिए एक ही विकल्प नीतीश कुमार: रुदल, खोदावंदपुर में प्रखंड जदयू कार्यकारिणी सदस्यों व पंचायत अध्यक्षों की हुई संयुक्त बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन खोदावंदपुर में रविवार को जदयू प्रखंड कार्यकारिणी सह पंचायत अध्यक्षों की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद रुदल राय ने कहा कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को जीतना है, इसलिए आप तमाम कार्यकर्ता संगठन की मजबूत बनाने के लिए अभी से एकजुट हो जाये और नीतीश कुमार के विकास कार्यों से आमजनों को रुबरु करावें, उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए एक ही विकल्प नीतीश कुमार हैं, बिहार में शराबबंदी लागू होने से आज महिलाएं अमनचैन की जिंदगी जी रही है. वहीं पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार सिंह व बेगूसराय नगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा की बेगूसराय जिला जनता दल यू का सम्मेलन 30 नवंबर को है, उस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सम्मेलन सदर प्रखंड के सामने आयोजित की जायेगी. इस सम्मेलन में जिलेभर के पंचायत अध्यक्षों, पंचायत कार्यकारणी सदस्यों, जिला के नेता, प्रदेश के नेता व राष्ट्रीय नेता और तमाम लोग भागीदारी लेंगे और उस दिन हम लोग शंखनाद करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय जिला में सात विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें से चार विधानसभा क्षेत्र चेरियाबरियारपुर, साहेबपुरकमाल, मटिहानी एवं तेघड़ा में जदयू चुनाव लड़ती है और सभी कार्यकर्ता व नेता मिलकर बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन कब्जा करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाला समय में महागठबंधन को बेगूसराय से बोरिया-बिस्तर समेट कर खदेर कर भगाएंगे. बैठक में बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री व जदयू नेत्री कुमारी मंजू वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला, जदयू नेता गोपाल कुमार, उपेंद्र कुमार वर्मा, कुंदन कुमार, सीताराम दास, दिलदार हुसैन, नैय्यर आलम, राम विनोद महतो, रंजीत पासवान, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा, प्रभात कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं मौजूद थे.