खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध अनुमंडल पत्रकार संघ मंझौल की ओर से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार दहिया निवासी चंदन कुमार शर्मा के असामयिक निधन पर उनके आत्मा की शांति के लिए शनिवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार संघ के अनुमंडल सचिव राजेश कुमार ने कहा कि भगवानपुर के पत्रकार सह रसलपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंदन कुमार शर्मा का इलाज के दौरान गत सात नवम्बर को सदर अस्पताल बेगूसराय में अचानक उनकी निधन हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों के अलावे सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गयी. वे लोक जन शक्ति पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. दिवंगत पत्रकार इलाके में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुई थे. वे काफी मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृत्ति के पत्रकार थे. वहीं पत्रकार इंतसार आलम ने दिवंगत पत्रकार को हमसबों के बीच से चले जाना, अपूरणीय क्षति बताया. इस मौके पर पत्रकार नीरज सिंह, अंकित कुमार, दिनकर कुमार समेत अन्य पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्दांजलि दी.