खोदावंदपुर/बेगूसराय। भगवान भास्कर की प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो गांव का भ्रमण करते हुए हकरू महतो पोखर में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बताते चलें कि छठ पूजा समिति बरियारपुर पूर्वी के द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना किया गया. वहीं दूसरी ओर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की समापन के उपरांत देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बरियारपुर पूर्वी पैक्स की अध्यक्ष सह राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी,पूर्व सरपंच राजकुमार एवं सदस्य प्रभात कुमार, रमेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया. जबकि मंच संचालन पत्रकार राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में रातभर श्रोताओं ने झुमते नजर आये.तथा इस कार्यक्रम से सदस्यों के अलावे लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत छठ पूजा समिति बरियारपुर पूर्वी के सदस्यों द्वारा माला व चादर भेंटकर किया गया.