खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया. बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों व तालाबों की साफ-सफाई व सौदर्यीकरण में पूजा समिति सदस्य जुट गये हैं. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत दिनों बेगूसराय जिलाधिकारी के द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग करने का आदेश जारी किया गया था. इतना ही नहीं डीएम तुषार सिंगला द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग के नागरिक सेवाएं मद में एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाईड अनुदान मद में पंचायत को राशि उपलब्ध करवाने की बात कही गयी और इस आदेश की सूचना पत्र भी सभी बीडीओ, बीपीआरओ, मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया, लेकिन पांच नवम्बर को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा शुरू हो गया. लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा छठ घाटों की सौदर्यीकरण में अबतक कोई पहल नहीं किया जा रहा है. सार्वजनिक छठ पूजा समिति बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, मिर्जापुर समेत अन्य गांवों के सदस्यों ने बताया कि मजबूरन वेलोग जनसहयोग से घाटों की साफ सफाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई छठ घाट खतरनाक बना हुआ है, कैसे छठ व्रती डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य एवं दण्ड प्रणाम देगी, यह चिंता का विषय बना हुआ है. पूजा समितियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण करना महज एक खानापूर्ति बताया.