खोदावंदपुर/बेगूसराय। अष्टयाम् महायज्ञ को लेकर सोमवार की शाम गाजेबाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी समाजसेवी राम गुलजार महतो के आवासीय परिसर से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 तारा चौक से बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में कलश का विसर्जन किया गया. इस श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ में समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत महिषी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा सीताराम राधेश्याम गौड़ीशंकर जय हनुमान की धुन पर अपने कर्तव्य से दर्शकों का मनमोह लिया. अष्टयाम महायज्ञ में राम दरबार की झांकी को देखने के लिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दूसरी ओर महावीर मंदिर सहयोग समिति, मारुति चौक, चकवा परिसर में 10 नवम्बर से शुरु अष्टयाम यज्ञ का समापन 11 नवम्बर की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर गाजेबाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पिंडाही पोखर में कलश का विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, सचिव विभाष कुमार व कोषाध्यक्ष रामकुमार ने दी. इसके अलावे अमरसिंह नवयुवक संघ मेघौल के द्वारा रविवार से आयोजित अष्टयाम यज्ञ का समापन सोमवार की देर शाम किया गया, साथ ही कलश विसर्जन शोभायात्रा निकालकर गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के मेघौल घाट में कलश का विसर्जन किया गया. एक साथ प्रखंड क्षेत्र में तीन गांवों में अष्टयाम महायज्ञ के समापन से पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया और भक्तों में काफी उत्साह देखा गया.