खोदावंदपुर/बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनायी गयी.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि 02 अक्टूवर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया तथा लाल बहादुर शास्त्री सच्चे गांधीवादी थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सादगी से बिताया और गरीबों के सेवा में लगाया. प्राचार्य डॉ आजाद ने स्वच्छता पखवाड़ा समापन के मौके पर कहा कि सामुदायिक भागीदारी से स्वच्छता अभियान को चलाते रहना चाहिए. वहीं वर्सर श्रीओम प्रिय ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का उपदेश दिया तथा गांधी जी ने दिखाया कि हथियार के बिना भी कोई बड़ा आन्दोलन हो सकता है. हिंदी के प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांत का लोहा पूरी दुनिया ने माना. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि गांधी जी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इनकी मूर्तियां सबसे अधिक देशों में है. मौके पर कनिय लिपिक त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, हरिओम कुमार, श्रीओम कुमार, कृष्ण कुमार, श्रीराम कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.