खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को सुहागिनों ने पीपल वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में स्थित पीपल वृक्ष के समीप सोमवार की सुबह से ही सुहागिनों की भीड़ देखी गयी. सुहागिनों ने पूजा के क्रम में पीपल वृक्ष की 108 बार प्ररिक्रमा भी की. इस संदर्भ में पौराणिक कथा का उल्लेख करते हुए कर्मकांड के विद्वान बाड़ा निवासी पंडित बालेश्वर झा, देवशंकर ठाकुर, मनटुन झा, गणेश झा, संतोष झा, स्वामीनाथ ठाकुर, इन्द्र भूषण ठाकुर, फूलेश्वर झा आदि ने बताया कि बहुत दिन पहले सोमवती नाम की एक सुहागिन ने सोमवती अमावस्या के दिन पीपल वृक्ष की पूजा और 108 बार परिक्रमा कर अपने सुहाग की रक्षा की थी. उसी दिन से सोमवती अमावस्या के मौके पर सुहागिनों द्वारा दिनभर उपवास रखकर यह व्रत किया जाता है.