जबरन जमीन दखल करने के प्रयास से दो पक्षों में तनाव, भूस्वामी ने लगायी प्राण रक्षा की गुहार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। केवाला करवायी गयी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयास को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. पीड़ित भूस्वामी ने स्थानीय प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 निवासी राम सागर महतो के पुत्र गंगा प्रसाद महतो ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि मौजा बरियारपुर, खाता नं. 759, खेसरा नं. 8528 की 5 कट्ठा जमीन उसने विगत वर्ष खरीदी थी.इसी जमीन को बरियारपुर पूर्वी पंचायत के बलुआहा गांव निवासी राम उदगार महतो ने अपनी पत्नी गंगा देवी के नाम से दूसरे आदमी से फर्जी तरीके से अगस्त 2024 में लिखवा लिया है. अब राम उदगार महतो और उनके पुत्रों कृष्ण कुमार, गुलो कुमार एवं जितेंद्र कुमार इस जमीन को जबरन लाठी डंडे के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इसका विरोध करने पर ये सभी आरोपी जान मार देने की धमकी भी दे रहे हैं. इस घटना से दो पक्षों में तनाव है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.