खोदावंदपुर,बेगूसराय। पुत्र की लंबी आयु की कामना से किया जाने वाला जितिया व्रत शुरू हो गया. मिथिला व बैदेही पंचांग के मार्गदर्शन के आलोक में इस व्रत को लेकर पुत्रवती महिलाओं ने मंगलवार से दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू किया. ये व्रती महिलाएं बुधवार की संध्या 5 बजे के बाद पारन कर व्रत को समाप्त करेंगी.इन महिलाओं ने सोमवार को नहाय खाय के साथ विधान का पालन किया. वहीं दूसरी ओर बनारस पंचांग को मानने वाली पुत्रवती महिलाओं ने मंगलवार को नहाय खाय विधान का पालन किया. ये महिलाएं बुधवार को निर्जला उपवास रखकर गुरुवार की सुबह पारन करेंगी. यह जानकारी कर्मकांड के विद्वान बाड़ा गांव निवासी पंडित बालेश्वर झा ने दी.