खोदावंदपुर,बेगूसराय। हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को जांच के लिए सकुशल पटना ले जाने और ले आने के उद्देश्य से खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आरबीएसके फार्मासिस्ट दीपक कुमार को तुरंत विरमित करने का आदेश सिविल सर्जन ने यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के आदेश के आलोक में यह निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है.