खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन महीने की अंतिम सोमवारी के दिन क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर जुटी रही.कांवरियों और स्थानीय लोगों ने गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. क्षेत्र के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिवमंदिर मटिहानी, देवी गाछी तारा बरियारपुर, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद शोभायात्रा पुनः उसी रास्ते से होते हुए शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया.अंतिम सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवमंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाकर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं फफौत पंचायत के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी में अष्टयाम महायज्ञ का भी आयोजन किया गया. इसकी जानकारी नौबत ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव जयदेव कुमार सिन्टु ने दी.