चेरियाबरियारपुर पुलिस कस्टडी से बाइक चोर खिड़की तोड़कर थाना से हुआ फरार, फरार चोर को पकड़ने में जुटी है पुलिस* *चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर पुलिस कस्टडी से बाइक चोर शौचालय का खिड़की तोड़कर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गत 14 जुलाई की बीती रात अज्ञात चोरों ने श्रीपुर पंचायत के वार्ड 09 स्थित बढ़कुरवा गांव निवासी रामदेव यादव के दरवाजे पर खड़ी स्पेलेण्डर बाइक की चोरी हो गयी. साथ ही रामपुर छर्रापट्टी निवासी श्यामनन्द महतो के यहां शादी समारोह थी, उसी शादी समारोह में एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. भागने के क्रम में 15 जुलाई की अहले सुबह समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत देसरी गांव के समीप बाइक में लूजर फस जाने से गिरकर वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक लोगों के आते देख भागने लगा तो लोगों को आशंका हो गयी और उसे खदेड़कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक के पास कई मोबाइल देखते ही इसकी सूचना विभूतिपुर पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व जख्मी युवक को लेकर अपने साथ थाना लिया और उससे पूछताछ किया तो बाइक चोरी का निकला. उसके बाद विभूतिपुर पुलिस ने इसकी सूचना चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती को दी. थानाध्यक्ष ने थाने के एसआई अफजल आलम को बाइक चालक संजय कुमार के साथ विभूतिपुर थाना भेजें, जहां विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने चोरी की बाइक व एक चोर के साथ एसआई अफजल आलम को सुपुर्द कर दिया. वहां से पुलिस ने चोरी की बाइक बीआर09एएफ 3784 एवं चोर नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र माधव कुमार को चेरिया बरियारपुर थाना लाया गया. जहां गिरफ्तार चोर से थाने में गहन पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान माधव कुमार ने बाइक चोरी की घटना में अपने साथियों के नाम का खुलासा पुलिस के सामने किया है. आरोपी युवक ने विक्रमपुर पंचायत के अंबेडकरनगर मुहल्ला के विपिन पासवान का पुत्र विकास कुमार, परमानंदपुर गाछी टोल के विशेश्वर पासवान का पुत्र ललन कुमार, विक्रमपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी बबलू पासवान का पुत्र गोलू कुमार, बढ़कुरवा गांव के सीताराम महतो का पुत्र अमरजीत कुमार एवं रवि कुमार का नाम बाइक चोर की घटना में संलिप्तता बतायी है. गिरफ्तार चोर माधव ने आदर्श थाना चेरियाबरियारपुर परिसर में बने शौचालय का खिड़की तोड़कर भागने में सफल रहा. थाना परिसर से गिरफ्तार चोर के भाग जाने की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रही है. इस संदर्भ में बढ़कुरवा गांव के रामदेव यादव ने स्थानीय थाने में थाना कांड संख्या- 124/024 दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पब्लिक के द्वारा बाइक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया और पुलिस कस्टडी से चोर भाग जाना शर्मनाक है.